गिरीडीह (GIRIDIH): राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्म पत्नी बेबी देवी आज मंत्री बनते ही डुमरी पहुची. जहां भारी बारिश के बीच लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं लोगों का अभिवादन उन्होंने स्वीकार किया. इस दौरान महिलाओं ने उन पर पुष्प वर्षा भी किया तथा गाजे बाजे के साथ पटाखे भी फोड़े गए. वहीं काफी संख्या में चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार उनके साथ चल रही थी. बताते चले कि डुमरी अनुमंडल गेट के पास जहां स्व जगरनाथ महतो बराबर रुक कर लोगो की समस्याओं को सुन त्वरित रूप से समाधान करते थे. उसी जगह बेबी देवी भी रुकी और लोगो को सम्बोधित किया.
इधर डुमरी में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार , पवन कुमार थाना प्रभारी डुमरी , डुमरी बीडियो सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनन्जय गुप्ता, प्रमुख उषा देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य भोला सिंह , खुदीसार मुखिया श्रीमती किरण कुमारी , पूर्व मुखिया अनिल रजक , सहित दर्जनों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री बेबी देवी का स्वागत किया.
अधूरे सपने को करेंगे पूरा
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने पति स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. परंतु इसमें आप सभी लोगों की सहयोग की आवश्यकता है. तथा आप सभी का मार्गदर्शन भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हम अपने पति के नक्शे कदम में चल कर डुमरी विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगे. वहीं मंत्री पुत्र अखिलेश उर्फ राजू ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवम मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते कहा कि हमारी माता को उन्होंने उस योग्य समझा जो कि उन्होंने मेरे दिवगंत पिता के बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र को खाली छोड़ते हुए पुनः मंत्री बनाया. उन्होने कहा कि डुमरी विधानसभा में जो भी कार्य रुका हुआ है , उसे अब गति मिलेगी.
क़ाफिले में मंत्री पुत्र अखिलेश उर्फ राजू पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडे, डुमरी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, डुमरी उप प्रमुख उपेंद्र महतो सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ साथ सुरक्षा घेरा बनाते हुए जिला पुलिस बल की टुकडी साथ साथ चल रही थी.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+