धनबाद में मतगणना के बाद भी बना रहेगा चुनावी माहौल ,पढ़िए ऐसा क्यों होगा

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड सहित पूरे देश में वोटिंग खत्म हो गई है.मंगलवार को मतगणना होगी, इसके साथ ही चुनावी माहौल खत्म हो जाएगा. लेकिन धनबाद का चुनावी माहौल अभी बना रहेगा. जून महीने में कई चुनाव होंगे. सभी चुनाव स्थानीय स्तर पर होंगे. इसलिए गहमागहमी बनी रहेगी. मतगणना खत्म होते ही क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स से लेकर सामाजिक संगठनों के चुनाव शुरू हो जाएंगे. जून महीने में ही धनबाद के प्रतिष्ठित यूनियन क्लब और धनबाद क्लब का भी चुनाव होना है. जून महीने में ही कोल् फील्ड गुजराती समाज की नई कमेटी का गठन होना है.जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की भी चर्चा है. मारवाड़ी जिला सम्मेलन का कार्यकाल भी अगस्त में खत्म हो रहा है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
दो-तीन महीनो में कई संगठनों के चुनाव होने की संभावना
इसके अलावा भी अगले दो-तीन महीनो में कई संगठनों के चुनाव होने की संभावना है. वैसे कई संगठनों ने विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव कराने की तैयारी कर रखी है. जानकारी के अनुसार यूनियन क्लब के सत्र 24- 25 के लिए 9 जून को चुनाव होगा. दूसरी ओर सत्र 24 -25 के लिए धनबाद क्लब का 30 जून को चुनाव होना है. इस तरह कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के बाद भी और विधानसभा चुनाव के पहले धनबाद में चुनावी मौसम बना रहेगा. इस साल के अंत में झारखंड विधानसभा का चुनाव हो सकता है. वैसे, धनबाद में मतगणना के एक दिन पहले भी गहमागहमी है.
एग्जिट पोल पर सभी कर रहे चर्चा
आकलन का दौर अभी भी जारी है. एग्जिट पोल पर सभी चर्चा कर रहे है. कोई एग्जिट पोल को अपनी जीत मान रहा है तो कोई कह रहा है कि यह फर्जी है. वैसे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. मंगलवार की सुबह 8 बजे ईवीएम खुलेगी, उसके बाद रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. शाम होते-होते चुनाव परिणाम घोषित किये जा सकते है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस की ओर से बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह उम्मीदवार है. 25 मई को यहां वोटिंग हुई है. दोनों पक्ष जीत का दावा कर रहे है. जहां ईवीएम मशीन रखी गई है, उसकी निगरानी के लिए दोनों दलों ने पांडाल तैयार कर दिए है. कार्यकर्ताओं का वहां जुटान लगा रहता है. प्रत्याशी भी पहुंचते हैं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+