कतरास में जलेश्वर महतो का फूंका गया पुतला, जानिए विरोध में अब आगे क्या होगा


धनबाद(DHANBAD): कतरास के झगराही पंडित बस्ती में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं ,जलेश्वर महतो का राम नाम सत्य कहते हुए पुतला दहन किया. ब्राह्मण समाज के धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि जलेश्वर महतो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए है. हम सब उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते है. ब्राह्मण समाज ने घोषणा की कि जलेश्वर महतो अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे ,नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.
27 अक्टूबर को जलेश्वर महतो ने ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
आपको बता दें कि माटीगड़ा गोवर्धन पूजा के दौरान 27 अक्टूबर को जलेश्वर महतो ने ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ब्राह्मणों को ऑटोमेटिक कसाई खाना का संचालक बताया था. उनके इस कथन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके खिलाफ उनकी खूब किरकिरी हुई. धनबाद से लेकर रांची तक भाजपा नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया और उन्हें कांग्रेस के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया. उनके राजनीतिक विरोधी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा था कि जलेश्वर महतो पर उम्र हावी हो गया है, इसी वजह से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है. हालांकि जलेश्वर महतो ने इसके लिए खेद जता चुके है.
4+