दुमका (DUMKA): झारखंड के किसी जिले में जब कोई बड़ी आपराधिक वारदात होती है. तो राज्य के अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना शुरू हो जाता है. धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. तो जेल जैसे सुरक्षित जगह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इस कड़ी में केंद्रीय कारा दुमका के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल दुमका जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई. एसपी पीताम्बर सिंह खरवार ने बुधवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बारिश के बाबजूद एसपी ने प्रवेश द्वार के साथ साथ कोर्ट परिसर के बाहर और भीतर एवं जज के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने पुलिस बल की कार्यशैली को सुदृढ करने हेतु दिए विशेष निर्देश दिए. QRT टीम द्वारा न्यायालय परिसर की मॉनिटरिंग हो रही है या नहीं इसका भी जायजा लिया एवं नियंत्रण कक्ष के पुलिस पदाधिकारी को विशेष सजग रहने का निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने न्यायाधीश के आवासीय परिसर का सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिए कई विशेष दिशा निर्देश. जबकि एक दिन पूर्व ही केंद्रीय कारा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+