दुनिया की बड़ी कंपनियों में छंटनी का ग्रहण जारी, अमेज़न ने भी हजारों कर्मचारी को निकालने की तैयारी की, जानिए क्या हो रहा है


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विश्व पटल पर देखा जा रहा है कि अभी बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी का ग्रहण लगातार जारी है. ट्विटर,फेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी छंटनी का काम शुरू कर दिया है.नामी गिरामी कंपनियों में छंटनी (Layoff) का सिलसिला जारी है. US की टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी 'अमेजन' ने बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपने नुकसान देने वाले वेंचर को कम करना शुरू कर दिया है. कंपनी के सूत्रों के अनुसार अमेजन हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने और लागत में कटौती के उपायों को लागू करने की योजना बना रहा है. प्रबंधन की ओर से सूची तैयार की जा रही है. कंपनी इस सप्ताह की शुरुआत में कम से कम 10,000 कर्मचारियों को निकाल सकती है.अमेजन के इतिहास में यह सबसे बड़ी छंटनी होगी. वर्तमान समय में अमेजन विश्व स्तर पर 16 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है. एनवाईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी में कटौती अमेजन की डिवाइस यूनिट पर केंद्रित है, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं. इस खबर से अमेजन के कर्मचारी में दहशत का माहौल है. अब देखना होगा कि प्रबंधन आगे क्या करता है. इन्हें पैकेज देता है या नहीं.
4+