पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह का 2 फ्रीजर खराब, हो रही परेशानी


दुमका (DUMKA) : दुमका को उपराजधानी का दर्जा प्राप्त है. यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी. इसके बाबजूद मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पायी. पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह का दो फ्रीजर खराब रहने से लावारिश लाश को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है. पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात 7 शवों में तीन शवों का दाह-संस्कार कर दिया गया. अभी भी चार शव कई दिनों से पड़ा हुआ है. शव के कई दिनों तक रहने की वजह से काफी दुर्गंद आ रहा है. इस वजह से पोस्टमार्टम हाउस के आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चार फ्रीजर में दो खराब
दुमका के पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में 4 शवों के रखने की सुविधा है. लेकिन वर्तमान समय में चार फ्रीजर में दो खराब है. दो फ्रीजर दुमका जैसे जगह के लिए पर्याप्त नहीं है. शवों की संख्या बढ़ने पर बाहर रखना पड़ता है. कई दिनों तक शव के बाहर रहने से दुर्गंद आने लगती है और दुर्गंद से लोगों को परेशानी होती है. पोस्टमार्टम हाउस दुमका शहर के बीचोबीच स्थित है. पोस्टमार्टम हाउस के आसपास लोगों की घनी आबादी है,जिस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+