देवघर(DEOGHAR): देवघर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मोहल्ला स्थित एक मकान के कमरे से एक युवती का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि महिला किराए के मकान में रहती थी. वहीं मृतका की पहचान वर्द्धमान जिला के टेटीखोला आरा निवासी 30 वर्षीय ब्यूटी राणा के रूप में की गई. शव की हालत को देखकर अंदाज लगाया गया कि उसकी मौत कई दिन पूर्व हुई होगी, शव से दुर्गंध भी निकल रहा था. आज जब दुर्गंध ज्यादा होने लगा तो मकान मालिक ने आकर देखा तो सूचना पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. बताया जा रहा है कि महिला एक निजी अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के रूप में काम करती थी।इस संबंध में न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही पुलिस द्वारा कुछ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस घटना की हर पहलू पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+