एक ही परिवार के दो स्कूली छात्राओं की मौत बनी अबूझ पहेली, एक ने दुमका के PJMCH में तो दूसरी ने पाकुड़िया में तोड़ा दम


दुमका(DUMKA): दुमका जिला के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजुडीह गांव में एक ही परिवार के दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. घटना बुधवार की है. दोनों की मौत अबूझ पहेली बनी हुई है. दोनों गोड्डा जिला के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करती थी. शनिवार को दोनों की तबियत अचानक खराब हो गई.परिजन दोनों को घर लेकर आ गए. कक्षा 9 की छात्रा सोनम प्रिया को काठीकुंड के रिंची हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जबकि नेहा को पाकुड़ के पाकुड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत बिगड़ने पर बुधवार को सोनम को फूलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रात को उसकी मौत हो गई. वहीं नेहा हांसदा ने भी पाकुड़िया अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. गुरुवार को दोनों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौत होने के कारण का पता अभी तक चल पाया है.
मौत के कारण का अभी नहीं हुआ है खुलासा
नेहा हांसद व सोनम प्रिया मुर्मू गोड्डा के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही थी. नेहा के पिता सुभाष हांसदा सुरजुडीह के ग्राम प्रधान है,जबकि माता सरिता सोरेन गृहणी है. सोनम प्रिया के पिता मुन्ना मुर्मू काठीकुंड सीएचसी में बीटीटी हैं. सोनम प्रिया के परिजनों की माने तो दोनों गोड्डा एकलव्य विद्यालय में पढ़ती थी. शनिवार को स्कूल से फोन आया कि दोनों की तबियत खराब है. सूचना के बाद परिजन गोड्डा गए और दोनों को साथ लेकर आए. सोनम प्रिया को काठीकुंड के रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि नेहा को पाकुड़ के पाकुड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को सोनम को बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया. रातको इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के कुछ मिनट बाद ही नेहा ने भी पाकुड़िया अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों की मौत कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+