देवघर(DEOGHAR): झारखंड विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी रात भर विधानसभा में मौजूद रहे. इस दौरान विधायकों को सदन से रात एक बजे बाहर कर दिया गया. जिसके बाद झारखंड की सियासत गर्म हो गई. पूरे राज्य में भाजपा सड़क पर उतर कर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासियों के साथ सिर्फ अत्याचार हुआ है-जिलाध्यक्ष
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के तानाशाही और दमनकारी नीतियों के खिलाफ देवघर में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में स्थानीय बीआईपी चौक के समीप सीएम हेमंत सोरेन को तानाशाह बताते हुए भाजपा ने उनका पुतला दहन कर सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल विधानसभा में भाजपा विधायकों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है वो मुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया था.
इन्होंने आरोप लगाया है कि जिस कमरा में विधायकों को बंद किया गया था वहाँ की बिजली और पानी बंद कर दिया गया था.विधानसभा के कमरे में बंद भाजपा विधायकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया जो जेल में बंद कैदियों के साथ भी नही होता है.जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायकों का सिर्फ इतना जुर्म था कि वे लोग झारखंड सरकार की नाकामियों को गिना रहे थे.देवघर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सरकार बनी है लगातार आदिवासियों पर जुर्म,अत्यचार, शोषण सरकार कर रही है.पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिला के सभी मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
4+