गिरिडीह: जमुई के सीमावर्ती गांव में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस


गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह और जमुई के सीमावर्ती गांव सिमराढाब में सोमवार की सुबह दो युवकों का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दोनों जिलों की पुलिस को दी. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही जमुई के चकाई थाना और गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना की पुलिस सिमराढाब गांव पहुंची कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
अवैध शराब की तस्करी करते थे दोनों आरोपी
शुरुआती जांच में यह मामला बिहार के जमुई का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मैदान में शव को पहले ग्रामीणों ने देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही दोनों जिलों की पुलिस को सूचना दी. इस दौरान चकाई पुलिस को सिमराढाब के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि दोनों मृतक जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मरकेंद गांव के रहने वाले राम किशोर यादव और नवाभूला यादव है. ग्रामीणों ने चकाई पुलिस के समक्ष संदेह जाहिर किया है कि, संभवत दोनों की हत्या शराब के अवैध कारोबार में शामिल होने के कारण हुई है. क्योंकि नवाभूला यादव और राम कुमार यादव दोनों मिलकर जमुई के अलग-अलग इलाकों से अवैध शराब की तस्करी किया करते थे. शराब के इसी अवैध कारोबार के कारण दोनों की हत्या हुई है.
पुलिस मामले कि जांच में जुटी
लेकिन हत्या किन लोगों ने किया है, यह अभी स्पस्ट नहीं है. क्योंकि ग्रामीण सुबह सैर के लिए निकले, तो देखा कि गांव के मैदान में दोनों का शव पड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार जमुई के चकाई थाना के जिस सिमराढाब गांव के मैदान में दोनों युवकों का शव पड़ा मिला है. वहां से गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना की दूरी महज 15 किमी है. जबकि जमुई के चकाई थाना की दूरी 8 किमी. लेकिन सिमराढाब गांव को जमुई और गिरिडीह के सीमा का सीमावर्ती गांव माना जाता है. इधर चकाई पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
रिपोर्टः दिनेश कुमार
4+