SAHIBGANJ –जमीनी विवाद में गोलीबारी, एक घायल, हालत गंभीर


धनबाद(DHANBAD) | झारखंड के सुदूर इलाकों में भी जमीन विवाद में गोली मार देने की घटनाएं लगातार हो रही है. ऐसी ही एक घटना झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को हुई है. साहिबगंज के आजाद नगर स्थित सत्संग गली में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में रंजीत मंडल को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई. जिस समय घटना घटी, उस समय रंजीत अपनी जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. गोली लगने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. घायल रंजीत के परिजनों के अनुसार उनके पिता ने 12 कट्ठा जमीन खरीदी थी.
पिता ने खरीदी थी जमीन,हो रही थी घेराबंदी
जमीन में घर बनाकर कर रहे हैं, बाकी 4 कट्ठा 7 धूर जमीन खाली थी. उसी जमीन पर हम सभी पांचों भाई बांस - बल्ला लगाकर घेराबंदी कर रहे थे. तभी राजू पासवान, संजय उरांव समेत 12-15 लोग बाइक पर सवार होकर पहुंचे और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी. उन लोगों के साथ उसके बाद मारपीट भी की गई. इसी क्रम में उनके भाई को गोली मारी गई. इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद 15 राउंड से अधिक फायरिंग की गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+