बरवड्डा से बराकर तक रोड की सिक्स लेनिंग कार्य पर शनि की वक्र दृष्टि, जानिए क्या हो रही परेशानी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवड्डा से बराकर तक जीटी रोड की सिक्स लेनिंग काम पर शनि की वक्र दृष्टि पड़ गई है. कुछ ना कुछ बाधाएं आती रहती हैं. जिस कंपनी ने कार्य शुरू किया था वह बीच में ही छोड़ कर चली गई. अब नए ढंग से नई कंपनी को काम आवंटित हुआ है. काम शुरू करने के लिए कंपनी के अधिकारी हाथ पैर मार रहे हैं लेकिन जब स्थल निरीक्षण को जाते हैं तो नई परेशानी सामने आती है.
बिजली का अंडरग्राउंड केबल बन गया बढ़ा बाधा
नई समस्या यह पैदा हुई है कि बिजली का अंडरग्राउंड केबल सिक्स लेन सड़क के दायरे में ही बिछा दिया गया है. यह काम लगभग एक साल पहले किया गया है. इसके साथ ही मैथन डैम से धनबाद तक पाइप की नई पाइप लाइन बिछाने के लिए जमीन भी रोड़ा पैदा कर रही है. बुधवार को दोनों मामले की जांच के लिए धनबाद के एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों का दल बरवड्डा पहुंचा और स्थिति का आकलन किया. एसडीओ के साथ एनएचएआई, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ,पथ निर्माण विभाग के अधिकारी भी थे.
पानी की पाइप लाइन के लिए भी चाहिए जमीन
सड़क का काम करने वाली एजेंसी ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि छह लेन सड़क निर्माण के लिए जमीन की लेबलिंग शुरू हुई तो नीचे बिजली का केबल मिल रहा है. इससे काम में परेशानी हो रही है. केबल के कटने तथा बिजली व्यवस्था बंद होने की आशंका है. अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण के क्रम में आरोप को सही पाया. बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि जल्द के जल्द केबल की शिफ्टिंग सड़क के दायरे में आने वाली जमीन से कम से कम पांच फीट की दूरी पर किया जाये. पिछले दिनों डीसी की अध्यक्षता में हई बैठक में जुड़को ने बताया था कि जीटी रोड की सिक्स लेनिंग के दायरे के बाहर पाइप लाइन बिछाने की लिए जमीन चाहिए. जुडको के अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में एनएचआई का रवैया सहयोगात्मक नहीं है. बुधवार को निरीक्षण के दौरान जुडको के अधिकारियों ने बताया कि महज 8,06 किलोमीटर जमीन मिली है. साहिबगंज मोड़ से लेकर आगे की सड़क के लिए जमीन चाहिए.
4+