बोकारो(BOKARO):बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों के हौसले टूटते नजर आ रहे हैं.अपराधी, अपराध करके अपने काम को तो अंजाम दे देते हैं, लेकिन उन अपराधियों को यह पता नहीं है कि गोमिया पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखी हुई है. गोमिया पुलिस की इसी मुस्तैदी ने बीते दिनों क्षेत्र के तीन मोबाइल दुकानों से हुए मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी में शामिल एक दुकानदार सहित तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांड में चोरी किए गए कई मोबाइल एवं अन्य सामान जब्त
इस संबंध में गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल ग्राम निवासी सेवा साव के मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर का सीटा तोड़कर मोबाइल की चोरी की थी. इस संबंध में गोमिया थाना में आवेदन देकर उन्होंने न्याय की गुहार लगायी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी पीयूष कुमार पासवान के घर पर छापामारी किया. और उनके घर निशानदेही पर कांड में चोरी गए कई मोबाइल एवं अन्य सामानों को जब्त किया.
सामान खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार
वहीं उनके आपराधिक स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड और अन्य कांड के सहयोगी महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गांगपुर निवासी विजय साव को भी गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर भी चोरी के कई एंड्राइड मोबाइल और अन्य सामानों को बरामद किया गया. इसके अलावा चोरी के सामानों को खरीदने वाला रामगढ़ जिला निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस कांड के खुलासे में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन आईईएल थानाप्रभारी देवानंद कुमार, अनुज प्रसाद, संदीप कुमार भगत सहित थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+