रांची(RANCHI)- 11 दिसंबर की रात जब व्यवसायी दवा खरीद कर अपना घर जा रहा था.इससे पहले उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी .इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. व्यवसायी का नाम गोपाल प्रसाद उनकी टायर की दुकान थी. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी के पास रह घटना सोमवार की रात हो गई थी. परिवार फिल्म के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. गंभीर रूप से घायल गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने 14 दिसंबर की रात दम तोड़ दिया.
पुलिस क्या कर रही है
इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है.पुलिस लगातार आश्वासन दे रही है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है. कॉल डंप के आधार पर कुछ नंबर को सर्विलांस में लेकर पूछताछ चल रही है.
व्यवसायी वर्ग में देखा जा रहा है गुस्सा
व्यवसायी गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव की हत्या से व्यवसाय वर्ग में गुस्सा देखा जा रहा है.पुलिस प्रशासन व्यवसाइयों को सुरक्षा देने में असफल हो रही है,ऐसे आरोप लग रहे हैं वहीं अपराधी को पड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. इसको लेकर कचहरी चौक के समीप टायर व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के मांग की जा रही है. रांची समेत पूरे प्रदेश में व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग, जैसी घटनाएं होती रही हैं.
4+