निगम लाभुकों को परेशान करना छोड़ दे, नहीं तो मिलेंगे सीएम से , जानिए किसने कही यह बात


धनबाद (DHANBAD): धनबाद नगर निगम लाभुकों के साथ अन्याय कर रहा है. पीएम आवास योजना मांगने मंगलवार को पहुंचे लोगों ने निगम को घेरा. उनका कहना था कि उन्हें छत चाहिए और छत लेकर ही रहेंगे. कांग्रेस के नेतृत्व में छोटा खरीकाबाद के महिला- पुरुष निगम कार्यालय परिसर में धरना दे रहे थे. उनका कहना था कि जब भी नगर आयुक्त से मिलते हैं, उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि पैसा भेज दिया जाएगा, लेकिन पैसा जाता नहीं है. कई घरों में काम शुरू हो गया है, उसके बाद पैसा रोका गया है. यह किसी भी कोण से उचित नहीं है. महिलाओं ने कहा कि निगम उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है. घर तो वह लेकर ही रहेंगी.
गांव वालों के साथ यह बहुत बड़ा धोखा है
इधर, कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने कहा कि यह ग्राम वासियों के साथ धोखा है. अगर निगम अपने लाइन ऑफ एक्शन में सुधार नहीं लता है तो तालाबंदी की जाएगी. रोड जाम करेंगे ,जरूरत पड़ीं तो आंदोलन को और तेज करेंगे. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पे ट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह ग्रामीणों के साथ अन्याय है. पैसा बीच में रोक देना कतई उचित नहीं है. निगम कह रहा है कि यह दान में मिली जमीन है, इसलिए इस पर पैसा नहीं मिलेगा.
गोधर दास बस्ती के लोग भी हुए थे परेशान
अशोक सिंह ने कहा कि इसके पहले भी गोधर दास बस्ती में यह समस्या उत्पन्न हुई थी. निगम पैसा देना रोक दिया था तो वह पूर्व नगर आयुक्त से मुलाकात की थी. उन्हें जब बताया गया तो तो वह इस मसले को गंभीरता से लिया और राशि का भुगतान शुरू करा दिया. जिससे उनके घर बन गए, उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. जरूरत पड़ी तो प्रभारी मंत्री से भी गुहार लगाएंगे लेकिन गरीबों को घर दिला कर ही रहेंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश महतो
4+