रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. इसके रिजल्ट भी आ गए हैं. सभी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चुन लिए गए हैं. अभी तक किसी तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है. इधर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न होने की जानकारी सार्वजनिक रूप से दे दी है. रविवार को राजभवन में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी. इसके अलावा चुने गए विधायकों की सूची भी सौंपी गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में जान लीजिए
झारखंड विधानसभा के लिए 15 अक्टूबर को आम चुनाव की घोषणा की गई. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए भी आम चुनाव कराने की घोषणा भी इसी तारीख को की गई. जिस दिन घोषणा की गई, इस समय से झारखंड में आचार संहिता लागू हो गई.पू रा प्रशासनिक तंत्र चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप काम करना शुरू कर दिया. कोई भी नया काम नहीं किया जा सकता था. चुनावी प्रक्रिया शुरू होने की वजह से सरकारी मशीनरी का ध्यान चुनाव से जुड़े कामकाज पर केंद्रित हो गया. नई योजना या विकास के लिए कोई नई स्वीकृति रुक गई. आचार संहिता के कारण सरकार कुछ नया नहीं कर सकती थी. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के अलावा 12 राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के उप चुनाव भी हुए.
आज चुनाव आयोग ने क्या की है घोषणा
भारत निर्वाचन आयोग आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि चुनाव या उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है, इसलिए आदर्श आचार संहिता खत्म की जाती है यह पत्र सभी संबंधित राज्यों को भेजे गए हैं. जहां विधानसभा के चुनाव हुए हैं या फिर उपचुनाव इस प्रकार झारखंड में अब सब कुछ सामान्य हो गया है. अब किसी तरह की रोक नहीं है. उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित कर दिया गया. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराए गए थे. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन को जबरदस्त जनादेश मिला है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन नई सरकार की शपथ लेंगे.
4+