धनबाद(DHANBAD): ब्रेक के बाद शनिवार से शादी विवाह शुरू हो गया है. मिथिला और बांग्ला पंचांग के अनुसार 19 नवंबर से ही शादी विवाह का लग्न शुरू हो गया है. काशी पंचांग के अनुसार 23 नवंबर से बारात की शुरुआत होगी. इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में शादी विवाह के महज 12 मुहूर्त है. जबकि अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में कुल 17 मुहूर्त है. इधर, लग्न की तिथि कम होने से विवाह भवन और हॉल की बुकिंग के लिए कोयलांचल में मारामारी है. डेकोरेटर एसोसिएशन के प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि विवाह भवन, हॉल, डेकोरेटर, फुल वाले, कैटरिंग, डीजे जैसे चीजों की बुकिंग के लिए भी लोगों को परेशानी हो रही है. 25, 27 और 2 दिसंबर को जबरदस्त लग्न है.
एक-एक डेकोरेटर के पास चार से पांच बुकिंग
एक-एक डेकोरेटर के पास चार से पांच बुकिंग है. अभी जो बुकिंग चल रही है वह जनवरी और फरवरी के लिए की जा रही है. प्रदीप सिंह के अनुसार अभी तक की बुकिंग से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष पूरे जिले में 8 से 10 हज़ार शादियां और इवेंट हो सकते हैं. काशी पंचांग में लग्न की तिथि 21, 23, 24, 25, 27 नवंबर एवं 2,7, 8, 9 एवं 14 दिसंबर है. इसी तरह बांग्ला पंचांग में लग्न 19, 20, 21, 24, 25, 27 नवंबर एवं 2, 7, 8, 9 एवं 14 दिसंबर है. मिथिला पंचांग को मानने वालों के लिए 19, 20, 21, 24, 25 नवंबर एवं 4, 5, 7, 9 एवं 14 दिसंबर लग्न की तिथि होगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+