धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को बोकारो में थे.Nबोकारो के नावाडीह प्रखंड के विनोद बिहारी स्टेडियम में समारोह को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 हमारा मुद्दा था, है और रहेगा. 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति शुरू की तो भाजपा वाले कोर्ट चले गए. आज जब नए ढंग से नियोजन दिया जाने लगा तो फिर साजिश की जा रही है. भाजपा -आजसू को स्थानीय लोगों की कभी चिंता नहीं रही. यह तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है, जो निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी स्थानीय को रोजगार देने का कानून लागू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु जी चाहते हैं कि झारखंड में सुख, शांति और समृद्धि रहे.
7- 8 सालों में हर खेत तक पानी पहुंचाने का होगा काम
ऐसे में आगामी 7- 8 सालों में हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े डेम का आकलन किया जा रहा है. 15000 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने नावाडीह के समीप 26 करोड़ की लागत से स्वीकृत मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्याश किया. इस मौके पर दिवंगत शिक्षा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो की पत्नी एवं झारखंड की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी मौजूद थी. दिवंगत शिक्षा मंत्री डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे थे. उनका सपना था कि डुमरी को एजुकेशन हब बनाया जाए और इसी दिशा में आज मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी हुआ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+