रांची(RANCHI) - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्त में है. उनके मामले की सुनवाई कोर्ट ने की है. जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर हेमंत सोरेन के वकील ने आग्रह किया था.कोर्ट ने इस मामले में ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
क्या दिया गया है आदेश
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 31 जनवरी को ही याचिका दाखिल की गई थी. फिर 1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी गई. 2 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई की गई जिसमें कहा गया कि पहले आप हाई कोर्ट जाएं. इधर झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जुलाई की रात गिरफ्तार किए गए थे. इस गिरफ्तारी को गलत बताकर याचिका दाखिल की गई थी. फिलहाल हेमंत सोरेन ईडी की पांच दिनों की रिमांड पर हैं.
4+