धनबाद में धड़ल्ले से चल मौत का खेल, भीड़-भाड़ इलाके में हो रही गैस रीफिलिंग, प्रशासन मौन!


धनबाद(DHANBAD):कोयलांचल में मौत का धंधा बेरोकटोक चल रहा है. एलपीजी के बड़े सिलेंडर के जरिए छोटे सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है. वह भी भीड़भाड़ वाले इलाके में यह धंधा चल रहा है. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में एलपीजी गैस की अवैध तरीके से कुछ इसी तरह से रिफिलिंग का धंधा चल रहा था. जिसमें रिफिलिंग के दौरान 5 से 6 सिलेंडर ब्लास्ट हुए और संचालक खेदन सोनार की मौत हो गई थी. 25 से 30 सिलेंडर और भी थे, गनीमत रही कि आग नहीं पकड़ी. वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. फिर शायद ही कोयलांचल उस दिन को भूल नहीं पाता.
हादसे के बाद सबक लेने की जरूरत
इस हादसे के बाद सबक लेने की जरूरत है क्योंकि चाहे शहरी इलाका हो या ग्रामीण. एलपीजी गैस की रिफिलिंग का यह अवैध धंधा जोर शोर चल रहा है. हादसे के बाद प्रशासन भी गम्भीर नजर आ रही है. बैंक मोड़,भूली, बरटांड,भूली,स्टील गेट और पुराना बाजार जैसे कई इलाकों में एलपीजी रिफिलिंग का धंधा चल रहा है. इसके अलावे कई इलाके है जहां रिफिलिंग बेरोकटोक चल रहा है.पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष सोहराब अली से हुई बातचीत में कहा कि पांडेयडीह में हुए हादसे से सबक लेने की जरूरत है. हाट और बाजारों में बड़े सिलेंडर के जरिए छोटे सिलेंडर की रिफिलिंग की जाती है. उनकी रोजी रोटी के चक्कर में कई लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
हादसे में एक की मौत
पिछले दिनों हुए हादसे में एक की मौत हुई लेकिन अगर बड़ा हादसा होता है तो कई जिंदगियां तबाह हो सकती है.जिला प्रशासन को चाहिए कि उन स्थानों पर भी कार्रवाई करें.डोमेस्टिक एलपीजी गैस का जो कि 14.5 केजी वाले से छोटे सिलेंडर की रिफलिंग होती है.एलपीजी डिस्टीब्यूटर उन्हें यह सिलेंडर आखिर कैसे उपलब्ध कराती है. जिला प्रशासन को इस पर नकेल कसने की जरूरत है.
मामलों की जांच कर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
वहीं एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है.वे अपने अपने क्षेत्र में जांच के साथ ही निगरानी करेंगे, ताकि भविष्य में कभी इस तरह की घटना ना हो.
छोटे सिलेंडर कम कीमत पर बाजारों में उपलब्ध
वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि छोटे सिलेंडर कम कीमत पर बाजारों में उपलब्ध है. इनकी गुणवत्ता सही नहीं होती है. यह कभी भी ब्लास्ट हो सकता है. बाजारों में मिलने वाले ऐसे सिलिंडर को बिल्कुल भी इस्तमाल नहीं करना चाहिए. वहीं अवैध तरीके से किए जा रहे रिफिलिंग पर उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह का धंधा चल रहा है ,उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+