रांची: भीड़ का फायदा उठाकर जज के मोबाइल पर किया हाथ साफ, फिर खाते से उड़ा लिए 2.88 लाख रुपये


रांची (RANCHI): राजधानी में एक बड़ी साइबर चोरी का मामला सामने आया है. खूंटी जिले में पदस्थापित एक जज का मोबाइल फोन भीड़भाड़ के बीच चोरी हो गया और कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से कुल 2 लाख 88 हजार रुपये उड़ा लिए गए. घटना के बाद पीड़ित जज ने जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार, जज धुर्वा सेक्टर-2 बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे. बाजार में भीड़ काफी ज्यादा थी. इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने बड़ी सफाई से उनका मोबाइल फोन जेब से निकाल लिया. जज को मोबाइल चोरी का पता तब चला, जब उन्होंने जेब टटोली लेकिन फोन गायब मिला.
मोबाइल चोरी होने के तुरंत बाद ही अपराधियों ने फोन को अनलॉक कर डिजिटल पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल किया. साइबर अपराधियों ने दो ट्रांजेक्शन करके उनके बैंक खाते से कुल 2.88 लाख रुपये निकाल लिए. यह पूरा खेल कुछ ही मिनटों में कर लिया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी पहले से तैयार थे और मोबाइल चोरी के बाद तुरंत बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच गए.
जज ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि फोन चोरी जैसे ही हुई, उनके अकाउंट से लगातार मैसेज आने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल भी इस मामले में सक्रिय है और अपराधियों की लोकेशन, ट्रांजेक्शन रूट व मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. यह घटना फिर एक बार साबित करती है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में मोबाइल एवं डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
4+