कतरास में भरभरा कर गिरी चहारदीवारी, कई वाहन क्षतिग्रस्त


धनबाद(DHANBAD) - कतरास के लिए आज का दिन अच्छा था. कतरास के निचितपुर क्लिनिक के समीप एक घर की चहारदीवारी अचानक भरभरा कर गिर गई. के मलबे चहारदीवारी के मलवे की चपेट में एक कार समेत कई वाहन आ गए, बिजली का एक पोल भी सड़क के बीचों बीच गिर गया. इस घटना से निचितपुर जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई है. जिस घर की चहारदीवारी गिरी है, वह मासस के केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो का बताया गया है. चहारदीवारी का मलबा अभी भी सड़क पर पड़ा हुआ है. बिजली पोल गिर जाने से मोहल्ले की बिजली बाधित हो गई है. संयोग अच्छा था कि कोई राहगीर दीवाल के मलबे की चपेट में नहीं आया ,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
4+