हाईकोर्ट में निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई, केस डायरी मांग


रांची(RANCHI): निलंबित चर्चित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में प्रार्थी की ओर से नियमित जमानत दिये जाने की गुहार लगाई गई.कोर्ट ने सुनवाई के क्रम में केस डायरी की मांग की.
मालूम हो कि मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल पिछले 25 मई से हिरासत में हैं. इसी साल 6 मई को उनके 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के घर से बड़ी राशि बरामदग हुई थी. छापेमारी में 19.32 करोड़ रुपए मिले थे. गत 3 अगस्त को रांची की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ईडी ने पूजा सिंघल को 6 मई को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी.अभी पूजा सिंघल को इंतजार करना होगा.
4+