धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में शनिवार को हड़तालियों के पक्ष में कांग्रेस के लोग भी दिखे तो भाजपा वाले तो कमर कस कर पहले से ही खड़े थे. कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता पहुंचे तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सांसद, विधायक भी वहां मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज धनबाद में थे. फिलहाल आंदोलन से धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सब कुछ बिगड़ गया है. 136 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने के आदेश के बाद सारी व्यवस्था बेपटरी हो गई है. न मरीजों का सही ढंग से इलाज हो रहा है और ना कोई इंतजाम सुचारू ढंग से चल रहे है. 21 मई से इन कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने का आदेश द दिया गया है. इसके बाद से अस्पताल के सभी आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है. फिलहाल अस्पताल में 425 आउटसोर्स कर्मी कार्यरत है.
425 में से 136 को हटाने की हुई है तैयारी
इन 425 में से ही 136 को हटाने की तैयारी है. शनिवार को इनके धरना स्थल पर पार्टी का बंधन टूट गया था. कांग्रेस के नेता भी पहुंचे तो भाजपा के बड़े और छोटे नेता तक उनके समर्थन में धरना पर बैठे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश तक पहुंचे और राज्यपाल से शिकायत करने की बात कही. इधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह लोग तो धनबाद के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का संदेश लेकर उनके बीच बीच गए थे. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उन्हें हटाया नहीं जाएगा, आउट सोर्स कंपनी को कह दिया गया है लेकिन आंदोलनकारी लिखित आश्वासन चाह रहे है. कांग्रेस नेता ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को चाईबासा में किसी कार्यक्रम में व्यस्त है. इसलिए लिखित आश्वासन नहीं दिया जा सका है. लेकिन उन्हें दे दिया जाएगा, यह पूछने पर कि सरकार के निर्णय के खिलाफ आंदोलनरत आउटसोर्स कर्मियों के धरना स्थल पर कांग्रेस के लोग क्यों गए थे, ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि वह लोग तो मंत्री का संदेश देने गए थे लेकिन तब तक भाजपा के नेता भी पहुंच गए. धनबाद के इस अस्पताल में कर्मियों की भारी किल्लत है बावजूद 136 कर्मचारियों को हटाने का निर्णय कम से कम अस्पताल को जानने वाले लोगों के समझ में नहीं आ रहा है. वैसे हड़ताली आउटसोर्सिंग कर्मचारी आर- पार की लड़ाई के मूड में है. उनका कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
वरीय अधिकारियो को करा दिया गया है अवगत
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारिओं की छुट्टी रद्द कर दी गई है. कुछ विभागों में सीनियर मेडिकल स्टूडेंट्स का भी सहयोग लिया जा रहा है. आज धरना स्थल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद पशुपतिनाथ सिंह विधायक राज सिन्हा सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता समर्थन देने पहुंचे थे तो कांग्रेस के नेता भी मंत्री के संदेश के बहाने धरना स्थल पर पहुंचे थे. धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह जी धरना स्थल पर पहुंचे. बाहर हाल जो भी हो या मामला पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है और आन्दोलनकारियो के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+