रांची (RANCHI): राजधानी रांची समेत झारखंड के कई शहरों में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा ड्रग्स के चक्कर में पड़ रहे हैं. गांजा, चरस, अफीम की तस्करी के पीछे एक बड़ा गिरोह स्थानीय नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा है. पुलिस को इसकी शिकायत है. लेकिन उपयुक्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. कभी कभार दिखावे के लिए छापेमारी होती है और कुछ मादक पदार्थ बरामद किए जाते हैं.गांजा चरस अफीम की तस्करी और आपूर्ति रांची शहर के विभिन्न इलाकों में होती रही है. यह सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों तरफ से रांची शहर में पहुंचाए जाते हैं. इस मामले में गिरफ्तार लोगों से इन बातों की जानकारी मिली है. रेल मार्ग से गांजा तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हटिया रेलवे स्टेशन का है. जहां लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया गया है.
10 लाख का गांजा हुआ बरामद
रेलवे पुलिस ऑपरेशन नार्कोस के तहत अपने क्षेत्र में अभियान चलाती रहती है. इसी दौरान हटिया स्थित आरपीएफ पोस्ट को यह गांजा बरामद हुआ है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार गुप्त जानकारी के आधार पर हटिया रेलवे स्टेशन पर छानबीन की गई तो एक बैग में 10 किलो गांजा बरामद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है.
तस्करों से हो रही पूछताछ
हटिया आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ जारी है. समझा जाता है कि और भी कई लोग मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहते हैं. कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तार होने की संभावना है.
4+