बोकारो(BOKARO): झारखंड के बोकारो स्थित जरीडीह थाना से उत्पाद विभाग द्वारा एक करोड़ का नकली शराब बरामद किया है. इस मामले में उत्पाद विभाग द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है तस्कर होली में नकली शराब को पड़ोसी राज्य बिहार भेजने के तैयारी में थे.
गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई की गई
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोकारो के जरीडीह थाना में अवैध तरीके से शराब बनाया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग द्वारा गुरूवार की रात छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही एक करोड़ का नकली शराब भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग द्वारा एक वाहन को भी जब्त किया है.
भारी मात्रा में मिलीं शराब की खाली बोतलें
जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की नकली शराब की फैक्ट्री बिनोद साव द्वारा चलाया जा रहा था, उत्पाद विभाग मौके से 300 पेटी समेत विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब और 2000 लीटर स्प्रिट, कंपनी के रैपर, ढक्कन सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है.
बिहार में शराब बंदी का फायदा उठा रहे तस्कर
बता दें कि बिहार में शराब बंद होने के कारण झारखंड और उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में नकली शराब बिहार भेजी जाती है. जानकारी के अनुसार होली के मौके में बिहार में शराब की खपत काफी अधिक होती है. जिसे देखते हुए माफिया नकली शराब बनाकर बिहार भेजते है ताकी ज्यादा पैसा कमा सके.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+