जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) : जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 184वीं जयंती के मौके पर जुबली पार्क समेत शहर के गोलचक्कर व प्रमुख भवनों पर लाइटिंग की गई है. हर साल की भांति इस बार भी टाटा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर टाटा स्टील के वर्कर्स मेन गेट पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे टाटा स्टील के वाइस चेयरमेन नोएल टाटा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. चेयरमैन नोएल एन टाटा समेत टाटा स्टील के उच्च पदाधिकारियों भी इस समारोह में मौजूद रहे. सबसे पहले मुख्य अतिथि और तमाम अधिकारियों ने एन टाटा की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
2 साल के बाद मनाई गई जयंती
कोरोना काल की वजह से यह जयंती 2 साल से नहीं मनाई गई थी. काफी लंबे समय बाद इसे फिर से मनाया गया है. वाइस चेयरमैन ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 2 साल के बाद हम यह जयंती मना पा रहे हैं और उन्हें इस बात की काफी खुशी महसूस हो रही है. वही आने ग्रोथ के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले सालों में टाटा स्टील जमशेदपुर शहर के लिए बहुत कुछ नया करने जा रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+