देवघर में विवाहिता का शव कुआं से बरामद, ससुराल वाले पर लगा हत्या का आरोप

देवघर(DEOGHAR): देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के घीयाबाद टोला स्थित एक कुआं से विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतिका स्थानीय निवासी 27 वर्षीया रूबी देवी है. इनका शव घर के समीप स्थित एक सिंचाई कुआं से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. पुलिस को लोगों ने सूचना दी तो घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जा में कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को जब मिली तो आनन फानन में सभी कोई घटना स्थल पर पहुँचे. परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों जिसमे पति सहित अन्य पर हत्या कर शव को कुआं में फेकने का आरोप लगाया जा रहा है. वही दूसरी तरफ सारठ थाना की पुलिस हत्या,आत्महत्या या अन्य कोई जो भी वजह हो सकती है सभी पहलू पर जाँच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+