धनबाद(DHANBAD):शहर के बरमसिया ओवरब्रिज को तय समय-सीमा से एक दिन पहले ही आम जनता के लिए आंशिक रूप से खोल दिया गया है. शनिवार से पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
पिछले लगभग 45 दिनों से पुल बंद रहने के कारण क्षेत्र की 10 हजार से अधिक आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और शहर में यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित थी. रोजाना जाम की समस्या आम हो गई थी. वहीं पुल के खुलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बंद रहने से रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. लंबा चक्कर लगाने से समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही थी. अब पुल खुलने से आवागमन सुगम होगा और शहर को जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि लगातार बारिश के कारण बरमसिया पुल में लगे स्लैब अपनी जगह से खिसक गया था, जिससे पुल की स्थिति कमजोर हो गई थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 5 नवंबर से पुल को करीब 45 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर मरम्मती कार्य शुरू कराया था.
पुल बंद रहने के दौरान जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए थे. भारी मालवाहक वाहनों के लिए एफसीआई गोदाम से भुदा होते हुए बलियापुर मार्ग तय किया गया था.
वहीं छोटे वाहनों के लिए मनईटाड़, हावड़ा मोटर, धनसार चौक, जेपी चौक, बिरसा चौक, श्रमिक चौक और रणधीर वर्मा चौक होते हुए आवाजाही की व्यवस्था की गई थी. हालांकि इन लंबे वैकल्पिक मार्गों के कारण लोगों को काफी दिक्कतों और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था.
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर पुल के गार्डवॉल की मजबूतीकरण के साथ-साथ ऊपरी सड़क की मरम्मत का कार्य किया गया. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद प्रशासन ने एहतियातन पहले चरण में पुल को केवल छोटे वाहनों के लिए खोला है. अधिकारियों के अनुसार पुल की लोड टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही को भी अनुमति दी जाएगी.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+