रामगढ़(RAMGARH): जिले के भुरकुंडा में एक बड़ी लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है.आभूषण दुकान में पाँच की संख्या में पहुंचे लूटेरे जवेलर्स लूट का फरार हो गए. करीब 25 लाख रुपये के सोने चांदी की लूट हुई हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. साथ ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
बता दे कि भुरकुंडा बाजार के ट्रैक्टर स्टैंड के समीप विजय ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है.घटना की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. CCTV फूटेज खंगाल रही है. इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे लुटेरे बाहर ना भाग सके.
दुकान संचालक विजय वर्मा ने बताया कि अचानक दुकान के अंदर पाँच लोग पहुंचे और गन पॉइंट पर सभी को लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. करीब ₹2500000 की ज्वेलरी की लूट हुई है.
रिपोर्ट: अनुज कुमार
4+