दुमका (DUMKA) : शादी विवाह में उत्सवी माहौल रहता है. लेकिन देखते ही देखते खुशी का माहौल कैसे गम में तब्दील हो जाता है इसकी एक बानगी देखने को मिली दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र मेंघर से दूल्हा के साथ निकले बाराती में से 3 बाराती की मौत अलग अलग सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को रामगढ़ प्रखंड के सरुवापानी गांव के कार्तिक राय की बारात पहाड़पुर गांव के लिए निकली थी. इसके लिए एक बस और दो छोटे वाहन किया गया था. कई लोग बाइक से भी बारात जा रहे थे. कटहलडीह गांव के हराधन राय एवं पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना अंतर्गत तलवा गांव के सुरेश राय भी रात्रि 10 बजे बाइक से बारात जा रहा था.
पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
मोहनपुर गांव के समीप सामने से एक पिकअप वाहन डीजे बजाते हुए तेज गति से आ रही थी. पिकअप वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हराधन राय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके जीजा सुरेश राय के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लेकर पहुचे, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहाँ हराधन राय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके जीजा को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह सुरेश राय को धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. इधर दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक ने रामगढ़ थाना के सामने वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने हराधन की मां जहली देवी के बयान पर पिकअप वाहन के मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चलती बस से उतरने पर मौत
हदशे का सिलसिला यहीं समाप्त नहीं हुआ. गुरुवार को विवाह संपन्न होने के बाद बस से बाराती वापस लौट रहे थे. रास्ते मे चिहुतिया गांव है, जहाँ का चिगड राय भी बस में सवार होकर बारात से वापस लौट रहा था. घर से समीप उसने बस चालक को बस रोकने के लिए कहा. जब तक बस पूरी तरह से रुकती उसके पहले ही वह चलती बस से उतरने लगा. इसी क्रम में संतुलन बिगड़ने पर वह सड़क पर गिर गया. जिससे बस का पिछला चक्का उसके सर पर चढ़ गया. उसकी मौत स्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने घंटो सड़क जाम रखा. थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त करवाया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+