दुमका(DUMKA): हाल के कुछ महीनों से दुमका पाकुड़ मार्ग मौत के मार्ग में तब्दील हो गया है. आए दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना में लोग अपने जान गवां रहे है. इसी बीच गुरुवार को काठीकुंड थाना के मधुबन पेट्रोल पंप के समीप स्टोन चिप्स लोड ट्रक और कोयला लोड हाइवा में भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में हाइवा के चालक कुंदन कुमार साह की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि गिट्टी लोड ट्रक के ड्राइवर और हाइवा का खलासी गंभीर रुप से घायल हो गया.
घायलों का चल रहा इलाज
सूचना मिलते ही काठीकुंड थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं और दोनों घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहाँ दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा सड़क पर लगें जाम का हटाया गया.
बेलगाम होकर सड़कों पर हाईवा दौड़ा रहे चालक
दरअसल कुछ महीने पूर्व दुमका रेलवे स्टेशन पर कोल डंपिंग यार्ड की शुरुआत की गई है. पाकुड़ के अमडापाड़ा से कोयला सड़क मार्ग द्वारा दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाता है. इस कार्य में सैकड़ों ट्रक और हाईवा लगा रहता है. जिससे इस मार्ग पर हाल के दिनों में ट्रैफिक लोड काफी बढ़ गया है. ट्रिप पूरा करने की होड़ में हाईवा चालक बेलगाम होकर सड़कों पर हाईवा दौड़ा रहा है, जिसकी चपेट में आए दिन लोग आते रहते हैं और असमय काल कलवित हो रहे हैं.
प्रशासनिक स्तर हो सख्त कार्यवाही
बता दें कि 2 दिन पूर्व ही इस मार्ग पर एक बाइक चालक की जान चली गई थी. जबकि 1 सप्ताह पूर्व बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले पिता को इस मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में अपनी एक पैर गवानी पड़ी. जब तक हाईवा की गति पर पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगाया जाता. तब तक इस मार्ग में लोग अपने जान गवाते रहेंगे. इसलिए जरूरत है प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि लोग इस मार्ग पर सुलभ यात्रा कर सकें.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+