जमशेदुपर(JAMSHEDPUR): नारवा पहाड़ में प्रभावित ग्रामीणों ने यूसीआईएल पर स्वास्थ्य सेवा से मनमानी तरीके से वंचित करने का आरोप लगाया है. वहीं इसके विरोध में मंगलवार के दिन जादूगोड़ा के पांच पंचायत के ग्रामीणो ने जिला के उपायुक्त कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि पिछले 28 अगस्त को हितकू गांव के एक ग्रमीण की तबियत खराब होने पर यूसीएल कंपनी से एंबुलेन्स की मांग की गयी थी, लेकिन कंपनी ने ना ही एंबुलेन्स दिया और ना ही किसी तरह की कोई मदद की.
यूसीआईएल के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
जिसके विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि यूसीआईएल कंपनी की ओर से पांच पांचायतों के लिये एंबुलेन्स समेत स्वस्थ्य मेडिकल का भी लाभ दिया जायेगा, लेकिन कंपनी ने छल किया और किसी तरह की कोई मदद नहीं की. और ये कहकर इंकार कर दिया कि ये केवल यूसीआईएल कंपनी के कर्मचारियों के लिये ही सेवा उपलब्ध है .ग्रामीणों का कहना है कि ये उनका आधिकार है. यदि उनकी मांगे नहीं गई, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+