टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में बढ़ रहे अपराधी मामलों को देखते हुए झारखंड पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारकर जेल भेज रही है. लेकिन अब पुलिस राज्य के सभी न्यायालय और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे है. बता दें कि शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर हमले के बाद. आज रांची पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी न्यायालय की सुऱक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर चर्चा की.
शुक्रवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट में पेशकार पर हुआ था हमला
बता दें कि जमशेदपुर सिविल कोर्ट में पेशकार राकेश कुमार पर शुक्रवार की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसके बाद झारखंड हाईकोर्ट को चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने शनिवार को गृह सचिव अविनाश कुमार औऱ डीजीपी अजय कुमार सिंह को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था. जिसमें हाईकोर्ट ने उनसे इस गंभीर घटना और राज्य की अदालतों और कोर्ट कर्मियों की सुरक्षा के बारे में जवाब मांगा था. साथ ही कोर्ट ने जमशेदपुर की घटना पर पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. जिस पर डीजीपी के द्वारा हाईकोर्ट को बताया गया था कि वह सभी न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे वे एक सप्ताह के भीतर न्यायालय को समर्पित करने की बात कही थी.
कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने पर किया गया मंथन
यही कारण है कि आज डीजीपी ने राज्य के न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोर्ट परिसर से लेकर कोर्ट रूम तक की सुरक्षा कैसे बेहतर की जा सरे इस बात पर मंथन किया गया है. साथ ही डीजीपी के द्वारा एक रिपोर्ट भी तैयार किया गया है, जिसमें कोर्ट की सुरक्षा की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+