धनबाद(DHANBAD) : एक लाल रंग की सूमो पर सवार स्कूली बच्चों ने पुलिस को खूब छकाया. शनिवार को सुमो में बैठकर हाथ खिड़की से बाहर निकाल कर हवा में पिस्टल लहरा रहा था. साथ में बैठे छात्र हल्ला भी कर रहे थे. पिस्टल भी पूरी तरह से असली की तरह दिख रहा था. एक छात्र सूमो के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं था. सूमो के भीतर से हल्ला सुन लोगों को लगा कि बच्चों सहित सूमो का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद तो हलचल मच गई. जगह जगह एंबुश लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश होने लगी. केंदुआडीह के थानेदार गाड़ी के पीछे भागे. साथ ही संदेश छोड़ते गए कि कहीं भी बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी को रोका जाये. सूचना मिल रही है कि गाड़ी का अपहरण कर लिया गया है.
अलर्ट मोड़ में आया जिला
गाड़ी में बच्चे सवार हैं, फिर तो सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. फिर इस गाड़ी को पुटकी थाने के समक्ष रोक लिया गया. उसके बाद जो मामला सामने आया, पुलिस वाले भी आश्चर्य में पड़ गए. मामला कुछ ऐसा हुआ कि चास के माराफारी स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद से मैट्रिक की परीक्षा देकर बैंक मोड होते हुए चास लौट रहे थे. बैंक मोड़ पहुंचते ही एक छात्र गाड़ी की खिड़की से बाहर पिस्टल लहराने लगा. चालक के मना करने के बावजूद छात्र पिस्टल दिखाना बंद नहीं किया. वहीं, बिना नंबर प्लेट के टाटा सूमो में स्कूल ड्रेस में सवार बच्चे हल्ला मचा रहे थे. लोगों को लगा कि बच्चो का अपहरण हो गया है. इस बीच किसी ने इसकी सूचना केंदुआडीह पुलिस को दी. इसके बाद तो थानेदार ने आगे के थाने पुटकी को बैरियर लगाने का अनुरोध करते हुए खुद टाटा सूमो के पीछे भागे. पुटकी थाने के पास पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया, उसके बाद तो उसकी जबरदस्त घेराबंदी की गई.
पुख्ता घेराबंदी कर सूमो को रोका गया
पुलिस को संदेह था कि अपहरणकर्ता उसी गाड़ी में सवार है, इसलिए पुलिस चौकस और हथियार तान कर गाड़ी को कब्जे में लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो सीट के नीचे से एक पिस्टल मिली. जिसकी जांच की गई तो वह नकली निकली. इसके बाद गाड़ी को थाना लाया गया, अभिभावकों सहित स्कूल के शिक्षकों को सूचना दी गई. थाने में बच्चों को बैठाए रखा गया. बाद में पूछताछ करने और अभिभावकों के आने के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया. लेकिन इस क्रम में पुलिस घंटों परेशान रही. धनबाद में यह नया ट्रेंड दिख रहा है. अभी कुछ दिन पहले शहर के जयप्रकाश नगर में 3 छात्रों ने हवा में नकली पिस्टल लहराकर पुलिस को परेशान किया था. जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि बच्चे रील बनाने के लिए यह सब कर रहे थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+