HOLI 2023 : इस होली घर पर ही बनाएं हर्बल गुलाल, मज़ा होगा दोगुना और रंग छुड़ाना भी होगा आसान

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रंगों के त्योहार में आप रंग से बचते बचाते अच्छे नहीं लगेंगे. होली तब तक अधूरी रहेगी जब तक आपके चेहरे पर लाल, पीली, नीली रंग न खिले. हां, अगर आप कड़े रंग से परहेज करना चाहते हैं तो उसका बेस्ट विकल्प अबीर या गुलाल है. आप त्योहार को लेकर खान पान की तैयारी तो कर ही रहे होंगे, लेकिन इस बार घर पर खाने पीने के चीजों के साथ साथ हर्बल रंग भी बनाते हैं. कैसे ? तो चलिए बताते हैं
लाल रंग
गर्मी का मौसम है और बाजारों में बीटरूट आसानी से उपलब्ध है. इस बीटरूट से ही आप इस होली लाल रंग का अबीर घर में ही बना कर रेडी कर सकते हैं. सबसे पहले बीटरूट लें, चील कर छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर इसे मिक्चर में डालते हुए हल्के पानी के साथ पेस्ट बना लें. पड़ते रेडी होने पर उसमें धीरे धीर कार्नस्टैच या बेसन मिलाते जाएं, तब तक मिलाएं जब तक वो अबीर का रूप न लें. ऐसा करने से घर बैठे ही होली के लिए लाल रंग का ऑर्गेनिक गुलाल बन जायेगा.
हरा रंग
सर्दी भले ही चली गई हो लेकिन बाजार से पालक अभी तो गायब नहीं हुआ है. तो बस हरा हर्बल रंग का गुलाल बनाने के लिए हमें केवल पलक की ही जरूरत है. हरा रंग बनाने के लिए पहले पालक को धो लें, फिर ग्राइंडर में डाल कर हल्के पानी के साथ स्मूथ पेस्ट बना लें. फिर क्या पेस्ट में बेसन या कॉर्नस्टार्च मिलाएं और बन कर तैयार है हर्बल हरा रंग.
पीला रंग
होली खेलने के लिए पीला रंग भी आप घर में ही बना सकते हैं. पीला रंग बनाना सबसे आसान होता है, वहीं इससे बनाने के लिए कई घरेलू विकल्प भी हैं. पीले रंग को तैयार करने के लिए आप बेसन और हल्दी को मिला सकते हैं. जबकि पीले कोहड़ा या कद्दू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कोहड़े के पेस्ट में धीरे धीरे बेसन मिलाकर भी आप पीला ऑर्गेनिक रंग बना सकते हैं.
नीला रंग
नीला रंग को बनाने के लिए अपराजिता के फूल से बेहतर कुछ नहीं होता. यह फूल गर्मी के दिनों के बड़े आसानी से मिल जाता है. फूल को आप पानी में उबाल कर नीला रंग तैयार कर सकते हैं. फिर चाहे आप इसे होली खेलने के लिए नीला रंग का पानी की तरह इस्तेमाल करें या फिर इसे सुखा कर अबीर बना कर. इससे आपके स्किन में कुछ किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
रंग निकालने के कुछ टिप्स
परिवार के लोग और दोस्तों के साथ होली खेलने में मज़ा तो बहुत आता है. लेकिन बाद में उसी रंगों को निकला बहुत कष्टदाई होता है. ये हैं कुछ टिप्स, जो रंग आसानी से निकाले में मदद करेगा.
4+