हैदरनगर में गोलीबारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

पलामू(PALAMU): पलामू जिले के हैदरनगर में 31 जनवरी शुक्रवार की दोपहर दिन-दहाड़े एक अपराधी ने थाना क्षेत्र के बहरवा खांड निवासी किसान इमामुद्दीन अंसारी (45 वर्षीय) की गोली मार कर हत्या कर दी. मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए हैदरनगर पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गोली चलाने वाले एक अपराधी को आर्म के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक रिश्म रमेशन ने अपराधी की आर्म के साथ गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है. आरोपी मुमताज मंसूरी के साथ मृतक इमामुद्दीन अंसारी की कुछ देर पहले मस्जिद मोहल्ला में बक-झक हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. हैदरनगर पुलिस ने इमामुद्दीन अंसारी का अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पुत्र सऊदी अरब में रहता है. इस घटना के बाद से इमामुद्दीन अंसारी के घर में कोहराम मचा हुआ है. जबकि हैदरनगर बाजार क्षेत्र में घटना को लेकर दहशत है.
4+