रांची(RANCHI) - राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों द्वारा महिला दरोगा संध्या टोपनो पर गाड़ी चढ़ा दिया गया था. इस कारण से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में अभियुक्त महमूद कुरैशी फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन वह हमेशा बचता रहा.
पुलिसिया दबाव में आकर किया सरेंडर
आखिर कब तक पुलिस के चंगुल से हुआ भाग सकता था.कानून के हाथ लंबे होते हैं.यह सभी जानते हैं.इस मामले के अभियुक्त महमूद कुरैशी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाए. आखिरकार सोमवार को मुख्य अभियुक्त महमूद कुरैशी ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
जानिए कब हुआ था यह मामला
तुपुदाना ओपी में पदस्थापित महिला दरोगा संध्या टोपनो हुलहुंडू में वाहन चेकिंग कर रही थी. उसे यह सूचना मिली कि वाहन में पशु तस्करी करके ले जाए जा रहे हैं.खूंटी की ओर से आ रहे वाहन की चेकिंग के दौरान पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया. पशु तस्कर बैरिकेडिंग तोड़ कर भाग रहे थे. उसने संध्या टोपनो पर गाड़ी पिकअप वैन को चढ़ा दिया. संध्या टोपनो इस वाहन को रोकने के लिए सड़क पर खड़ी थी. वाहन तो पलट गया. लेकिन उस पर सवार लोग भाग गए. यह मामला 20 जुलाई,2022 का है. इस मामले में खूब राजनीति भी हुई. बड़ा हल्ला हंगामा भी हुआ.
4+