Tnp desk:- अभी हड्डियां तोड़ देने वाली सर्दी में इंसान तो इंसान जानवर भी खुद को बचाने के लिए तरह-तरह की जुगत लगाते रहते हैं. सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल इलाके में कुछ ऐसा हुआ कि जो कोई भी सुना तो उसे भी यकीन नहीं हुआ. दरअसल, ठंड की इस अंधेरी रात में हाथियों के एक झुंड को खदेड़ने के दौरान एक हाथी कुआं में गिर गया. इसके बाद उस अंधियाले और सन्नाटे भरी रात में हाथी की चिंघाड़ से पूरा इलाके दहशत से रात में सौ नहीं सका.
हाथी को खदेड़ने के दौरान हादसा
दरअसल, नीमडीह के आंडा गांव में हाथियों को एलिफेंट ड्राइव टीम के द्वारा खदेड़ा जा रहा था, तब ही हाथी अपने झुंड से बिछड़कर सूखे कुआं में गिर गया. अपने साथियों को नहीं पाकर गजराज रात भर बैचेनी में तड़पते हुए चिंघाड़ते रहें. बताया जा रहा है कि 15 से 20 की झुंड में हाथी आए थे. इस दौरान ही भागने के दौरान गिर गया. इलाके के स्थानीय लोगों का कहना था कि घटना रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआं के पास घटी. कुआं में गिरने के चलते हाथी घायल हो गया. दर्द के चलते रात भर हाथी तड़पते रहा और चिंघाड़ते रहा.
जेसीबी से निकालने की कोशिश
गुरुवार सुबह हाथी का निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी की तरफ से चलाया गया. चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीबी मशीन के जरिए हाथी को निकालने की कोशिश की जा रही थी. आसपास सैकड़ों ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि हाथी को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की तरफ खदेड़ा जा रहा था. उसी दौरान झुंड में एक हाथी सुखे कुंआ में गिर गया.
4+