सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क स्थित सरकारी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 लाख 14 हजार 620 रुपए के विभिन्न ब्रांडों के शराब और नगदी की चोरी कर ली. वहीं इस चोरी के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे है.लोगों का कहना है कि जिस तरीके से चोरी हुई, वो कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है.
आपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से कांड्रा में चोर गिरोह सक्रिय है
आपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से कांड्रा में चोर गिरोह सक्रिय है. इनके द्वारा रिहायशी इलाकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में विफल रही है.लोग एक तरफ जहां चोरों के आतंक से परेशान है, वहीं दुसरी ओर लोग पुलिस की कार्यशैली से परेशान है.
आबकारी विभाग और कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग और कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.आबकारी विभाग की ओर से दुकान के स्टॉक का मिलान कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कांड्रा वासियों ने बताया कि हाल के दिनों में कांड्रा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. समय रहते पुलिस यदि इनका खुलासा नहीं करती है तो मजबूरन इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+