साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जांच के क्रम में भारी मात्रा में गांजा का खेप बरामद किया है. जिसकी किमत लाखों में बताई जा रही है.
सूटकेस छोड़ फरार हुआ तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मानिकचकफेरी घाट से 10 बजकर 30 मिनट पर आने वाले जहाज जैसे ही 11:30 बजे राजमल घाट पहुंची. इसी दौरान सीमा सुरक्षा को लेकर एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बने चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति बड़े सूटकेस लेकर उतर रहा था, जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका तो उसने साइड में सूटकेस रखा और चाबी लाने का बहाना कर वहां से फरार हो गया. वहीं काभी देर तक व्यक्ति के नहीं पहुंचने पर पुलिस को शंक हुआ. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने सूटकेस को तोड़कर देखा तो उसके अंदर भारी मात्रा में पैकिंग किए हुए 4 से 5 बंडल गांजा पाया गया. जिसके बाद सभी के होश उड़ गए. वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी गुलाम सरवर को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
उधर जैसे ही इसकी जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर को मिली दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. हालांकि उक्त गांजा तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. वहीं जाकनरी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा तथा गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.उन्होंने बताया कि सूटकेस में लगभग 35 से 40 किलो गांजा होने का अनुमान है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि तस्कर गांजा लेकर किसे देने के लिए जा रहा था.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+