सरायकेला में बढ़ा बदमाशों का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर मेडिकल स्टोर में अपराधियों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला(SARAIKELA):कोल्हान में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है.जहां आए दिन अपराधी हत्या, लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं एक घटना सरायकेला के चांडिल से सामने आयी है, जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर मेडिकल स्टोर पर फायरिंग कर दी है और नगदी के साथ मोबाइल भी लूट लिया है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सरायकेला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली के केजीएन मेडिकल स्टोर का है, जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर चार से पांच राउंड फायरिंग की है, और दुकान के गल्ले को भी लूट लिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
पढ़ें मामले पर दुकानदार ने क्या कहा
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक साहिल ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी दुकान में पहुंचे थे और 50 हजार की रंगदारी मांगने लगे, जब दुकानदार ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो हवाई फायरिंग कर दुकान में रखे पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गये.
4+