धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के कारोबारी रविवार को सड़क पर हैं. शनिवार की रात बैंक मोड़ के कारोबारी दीपक अग्रवाल को रंगदारी के लिए गोली मारने के खिलाफ उनका गुस्सा चरम पर है. कारोबारी आज अपना कारोबार बंद कर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. सुरक्षित माहौल की मांग कर रहे है. रंगदारों से अब कारोबारी परेशान हो गए है. सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए है. अब तो जान लेने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि इसके पहले भी नया बाजार के कारोबारी को घर जाते समय गोली मारी गई थी. पुलिस कार्रवाई करती है, गैंग्स के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है लेकिन फिर वह नया गैंग तैयार कर लेते है.
ज़िले के 52 चैम्बर का मिल रहा साथ
फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने लगते है. पिछले दिनों जिले के 52 चैंबर की बैठक में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार पहुंचकर आश्वासन दिया था कि वह निडर होकर कारोबार करे. उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस आश्वासन पर कारोबारी अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. लेकिन शनिवार की रात हुई घटना ने उनके घाव को कुरेद दिया और कल रात से ही कारोबारी आक्रामक मूड में है. उनका कहना है कि गोली खाने के लिए वह लोग कारोबार क्यों करे. इस बार उनका आंदोलन तीखा है और आज भी सभी 52 चैंबर के लोग आंदोलन से जुड़े हुए है. आगे के आंदोलन के संबंध में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
आक्रामक मूड में हैं धनबाद के कारोबारी
शनिवार रात की घटना सबको आश्चर्य में डाल दिया है. सूत्र बताते हैं कि कारोबारी दीपक अग्रवाल दुकान बढ़ाने की तैयारी में थे, कि ग्राहक के वेष में अपराधी पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. कर्मचारी भी कुछ समझ नहीं पाए. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. दीपक अग्रवाल जमीन पर बैठ गए. उनके मुंह से लगातार खून निकल रहा था. आसपास के दुकानदारों ने जोड़ा फाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. सीटी स्कैन से पता चला की गोली आर पार हो गई है. चर्चा है कि ढाई महीने पहले दीपक अग्रवाल से रंगदारी मांगी गई थी. प्रिंस खान गैंग ही रंगदारी मांग रहा था. उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी और शनिवार की रात घटना भी हो गई.
यह भी पढे़ :
धनबाद सहित झारखंड के तीन ज़िलों में बिजली मिल सकती है सस्ती ,जानिए क्यों
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+