गजराज का आतंक: गुमला और सिमडेगा में हाथियों ने चार लोगों की ली जान, दहशत में ग्रामीण

टीएनपी डेस्क: गुमला और सिमडेगा में हाथियों का तांडव देखने को मिला है. यहां हाथियों ने चार लोगों को कुचल कर मार डाला है. सिमडेगा के बानो में हाथियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है. यहां के बानो थाना के बुरु इरगी गांव में गुरुवार की देर रात पहली घटना घटी.
बताया जा रहा है कि आधी रात को हाथी घर मने घुसा और घर में सो रहे विकास ओहदार को कुचल कर मार डाला. इसी गांव में दूसरी घटना शुक्रवार की सुबह घटी है. घर से बाहर निकलकर खेत की ओर जा रही महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला है. दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इधर, गुमला की बात करें तो यहां के पालकोट के देवगांव इलाके में जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला है. साथ ही तीन लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद वन विभाग के कर्मी पालकोट पहुंचे और मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद पहुंचाई.
4+