तेलंगाना डिप्टी सीएम ने हेमंत सोरेन को दिया ग्लोबल समिट का न्योता


रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई. इस दौरान विक्रमार्क ने मुख्यमंत्री को हैदराबाद में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में शामिल होने का औपचारिक न्योता सौंपा.
दोनों नेताओं के बीच बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई बैठक में झारखंड और तेलंगाना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई. खासकर विकास मॉडल, नई नीतियों और साझेदारी के संभावित क्षेत्रों पर विचार साझा किए गए. दोनों राज्यों के अनुभवों और सफल योजनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा कर आगे बढ़ने पर भी सहमति बनी.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में देश-विदेश के कई उद्योगपति और नीति-निर्माता शामिल होंगे. इसलिए यह झारखंड के लिए भी निवेश और औद्योगिक सहयोग का अवसर हो सकता है. मुख्यमंत्री सोरेन ने इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और सकारात्मक रुख दिखाया.
बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को दोनों राज्यों के बीच मजबूत रिश्तों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
4+