झरिया में कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, क्षेत्र में फैली दहशत


झरिया (JHARIA): थाना क्षेत्र के सिंह नगर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कचरा गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास का पूरा इलाका घने धुएँ और तेज लपटों से भर गया. अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आग की तीव्रता को देखते हुए कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने-अपने दुकानों से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया, ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके. लोगों ने बताया कि आग तेजी से फैलती जा रही थी, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार, आग काफी बड़ी थी और कचरा सामग्री होने के कारण लपटें तेजी से फैल रही थीं. इसी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अग्निशमन दल लगातार पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है.
घटना की जानकारी मिलते ही झरिया थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और हालात पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की है. फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और आग को पूरी तरह नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+