बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर टेकलाल महतो की गुजरात में मौत, जानिए क्या है पूरा मामला


हजारीबाग(HAZARIBAG) प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है. लगातार प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर आ रही है. इसी क्रम में बिष्णुगढ प्रखंड के एक और मजदूर की मौत गुजरात में हो गई. बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गालहोबार के केंदुआडीह निवासी दशरथ महतो के 45 वर्षीय पुत्र टेकलाल गुजरात की शुक्रवार रात को मौत हो गयी. शनिवार सुबह को सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है. मौत के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. वह टायर कंपनी में कार्यरत था. मृतक टेकलाल महतो अपने पीछे पत्नी बिंदया देवी, पुत्र सुनिल कुमार (24),पूत्री पूनम कुमारी(19),सुषमा कुमारी(17), व खुशबू कुमारी(14) को छोड़ गया.
हजारीबाग,गिरीडीह,बोकारो जिले के अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं: सामाजिक कार्यकर्ता
वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने कहा कि, झारखंड के हजारीबाग,गिरीडीह,बोकारो जिले के अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं और अधिकतर मजदूर विदेशों में काम करते हैं और प्रवासी मजदूरों की मौतें लगातार हो रही हैं. राज्य के लिए यह चिंता का विषय है. बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत बन्दखारो के दुलारचंद महतो का शव एक सप्ताह से मलेशिया में पड़ा है. उन्होंने झारखंड सरकार से अपील करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को कंपनी के साथ-साथ सरकार की ओर से उचित सहयोग राशि दी जाए .
4+