Patna-लालू यादव का जमानत को रद्द करने के लिए सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने इसे भाजपा का डर बताया है, तेजस्वी यादव ने कहा है पूरे देश में भाजपा सबसे ज्यादा परेशान बिहार से हैं, लालू का वजूद उसके लिए एक चुनौती बन कर खड़ा है, उसे इस बात का पक्का विश्वास है कि जब तक लालू और उनकी विचारधारा जिंदा है, भाजपा बिहार की धरती पर नफरत की फैसल नहीं लहलहा सकती और इसकी बानगी उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी. वह चालीस की चालीस सीटों पर हारने जा रही है. इसके पहले भी हम जदयू के साथ मिलकर अपनी ताकत को दिखला चुके हैं.
कोर्ट में सीबीआई सभी सवालों को देंगे जवाब
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक लोकसभा का चुनाव संपन्न नहीं हो जाता इस प्रकार की कार्रवाईयां सामने आते रहेगी, इसको लेकर कोई ज्यादा परेशानी नहीं है, हम कोर्ट में सीबीआई के आरोपों और उसकी मांग का जवाब पेश करेंगे. लेकिन इतना तय है कि हम ना हारेंगे और ना ही डरेंगे.
बिहार पर सवाल खड़ा करने के पहले दिल्ली के हालत पर विचार करे भाजपा
भाजपा के इस आरोप पर कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 रिर्टन हो चुका है, उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले दिल्ली का आंकड़ा भी देख लेना चाहिए, उस दिल्ली की हालत क्या है, जहां पीएम से लेकर खुद गृहमंत्री निवास करते हैं, ह्त्या का मामला हो या किडनैपिंग, रेप, लूट आज हर पैमाने पर दिल्ली अब्बल है. इसलिए बिहार का बार बार बिहार का गीत गाने के बजाय भाजपा को दिल्ली में अपराध नियंत्रण का प्रयास शुरु कर देना चाहिए.
4+