पलामू (PALAMU): लातेहार में हुए राजेंद्र साहू क़े हत्या क़े विरोध मे पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर में विरोध मार्च निकाला गया. समाजसेवी रामदास साहू की अध्यक्षता में तैलिक साहू समाज क़े लोगो ने अपनी पांच सूत्री माँग को लेकर विरोध मार्च शहर के रमाडा होटल से समाहरणालय तक निकाला. इस दौरान सभी ने राजेंद्र साहू के हत्यारे को गिरफ्तार करने व तैलिक साहू व्यवसायों कि सुरक्षा सहित अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए. पलामू उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी रामदास साहू ने बताया कि झारखंड में हमारे समाज के व्यवसाईयों को टारगेट किया जा रहा है. साथ ही अपराधियों द्वारा मारा जा रहा है. दो चार हत्या तक हम लोग चुप रहे हैं. लेकिन 13 तारीख को लातेहार के व्यवसाय कि हत्या कि गई थी. इसे लिए हम चुप नहीं रहेगें. स्थानीय प्रशासन और सरकार हमारे समाज के लोगों को न्याय दे. सरकार हमे जवाब दे की क्या झारखंड में व्यवसाईयों को व्यवसाई करना अपराध है. अगर अपराध है तो सरकार हमे सजा दे.
रिपोर्ट. अमित कुमार
4+