दुमका के बाद अब लोहरदगा में फंदे से झूलता मिला किशोरी का शव, जानिये मामला


लोहरदगा (LOHARDAGA): सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी पंचायत के कंडरा बड़का टोली में नौवीं की छात्रा अंजली उरांव का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार घटना के समय घर पर कोई सदस्य नहीं था. शाम को जब मृतक की बड़ी बहन रीना कुमारी घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. जिसपर उसने अपने पिता लेझना उरांव को बताते हुए घर आने को बोला. जब पिता ने मवेशी बंधा रूम से अंदर गया तो देखा कि रस्सी से अंजली झूल रही थी. जिसकी सूचना सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
आत्महत्या की आशंका
वहीं मृतक अंजली उरांव के पिता ने बताया कि 5 सितंबर को बाल विकास विद्यालय बाला खटंगा थाना घाघरा जिला गुमला गई हुई थी. जहां 9 वीं कक्षा की छात्र थी. बता दें कि 5 सितंबर को विद्यालय में लेट होने के कारण अपनी सहेली के घर रुक गई थी. जिसके बाद मंगलवार को जब वह घर लौटी तो खाना खा कर घर में थी. तभी हमलोग घर से बाहर काम करने चला गया. शाम को दरवाजा बंद होने की सूचना मिलने के बाद देखा कि घर के अंदर फांसी लगा ली है. थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि प्रथमा दृष्टया फांसी लगाने से मौत हुआ है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही. पोस्टमार्टम के बाद घटना का उद्भेदन करने की बात कहा गया.
रिपोर्ट: लोहरगदा ब्यूरो
4+